Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में आज घर के कैप्टन सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ घरवाले बगावत करते हुए नजर आएंगे। सिद्धार्थ कई बार घरवालों को बेवक्त सोने से मना करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे लेकिन घरवाले…

Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में सभी घरवालों ने सर्वसम्मति से सिद्धार्थ शुक्ला को घर का कप्तान बनाने का फैसला किया था लेकिन आज के एपिसोड में हमें देखने को मिलेगा कि बहुमत का समर्थन ज्यादा लंबे समय तक सिद्धार्थ के साथ नहीं रहने वाला और घरवाले अपनी मनमानी करते हुए नजर आएंगे।
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि घरवाले बार-बार बजर बजने के बावजूद सोते हुए नजर आएंगे। ऐसे में सिद्धार्थ कई बार उन्हें उठाने की कोशिश करेंगे लेकिन उनके लाख समझाने के बावजूद आसिम, हिमांशी, रश्मि, अरहान, शेफाली जरीवाला, विशाल, मधुरिमा और भाऊ बिस्तर से उठने से मना कर देंगे। इस दौरान सिद्धार्थ ये कहते हुए नजर आएंगे कि बिग बॉस के कई बार कहने के बावजूद भी अगर कोई न उठे तो इसमें घर का कैप्टन भी कुछ नहीं कर सकता है।
वहीं आज के एपिसोड में ज्यादातर घरवाले चाय नहीं मिलने और दूसरी वस्तुओं से वंचित करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला पर आरोप लगाते हुए नजर आएंगे। अब आज ये देखना दिलचस्प होगा कि घर में सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ शुरू हुई बगावत का क्या नतीजा निकलता है? क्या घरवालों के बार-बार नियमों को तोड़ने का फल पूरे घरवालों को भुगतना पड़ेगा?