Indian Idol 11 : आदित्य नारायण कंटेस्टेंट ऋषभ चतुर्वेदी को आलिया भट्ट के नाम से छेड़ते हुए कहते हैं कि अगर आपने आलिया को पा लिया तो फिर आप क्या करेंगे। जिसके जवाब में ऋषभ…

Indian Idol: मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) में कंटेस्टेंट्स अपने सुरों से जजेज के साथ ही दर्शकों का दिल भी जीतते हुए भी नजर आ रहे हैं। इंडियन आइडल इस वक्त काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है जहां कंटेस्टेंट के बीच जमकर जुगलबंदी देखने को मिल रही है।
इंडियन आइडल का कल का एपिसोड काफी शानदार था। दर्शकों को कल जहां 13 साल बाद मंच पर एक साथ फेमस संगीतकार जतिन- ललित की जोड़ी देखने को मिली वहीं सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने सुरों से महफिल सजा दी।
वहीं ऋषभ चतुर्वेदी ने शाहरुख खान के फेमस सॉन्ग ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ पर परफॉर्म किया जिसके बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण उन्हें आलिया भट्ट के नाम से छेड़ते हुए नजर आए। आदित्य ने ऋषभ से पूछा कि अगर आपने आलिया को पा लिया तो फिर आप क्या करेंगे। जिसके जवाब में ऋषभ ने कहा कि तब मैं गाना गाऊंगा जो कि मैंने आलिया के लिए लिखा है।
इसके बाद ऋषभ, आलिया के लिए एक शानदार गाना गाते हैं जिसे सुनकर दर्शक समेत शो के जजेज नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी काफी इम्प्रेस होते हैं। विशाल तो सॉन्ग सुन इतना खुश हो जाते हैं कि ऋषभ से कहते हैं कि मैं खुद अभी आलिया को मैसेज कर इस सॉन्ग के बारे में बताने वाला हूं और आपके द्वारा गाए गए गाने की क्लिप मैं जरूर आलिया को दिखाऊंगा।
ऋषभ ने गाने के बोल और म्यूजिक खुद कम्पोज किया था। गाने के बोल काफी शानदार हैं जिसमें कई बार आलिया भट्ट का जिक्र होता है। बता दें कि पंजाब से आने वाले ऋषभ चतुर्वेदी चतुर्वेदी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता अनुज चतुर्वेदी और मां मीनू चतुर्वेदी फेमस पंजाबी सिंगर हैं। ऋषभ अपनी सिंगिंग के जरिए अलग पहचान बनाना चाहते हैं। गायकी उनका पैशन है इसलिए उन्होंने इंडियन आइडल में आने का फैसला किया।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
<!–
–>