

RRB NTPC, Group D Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date, Sarkari Naukri Result 2019 LIVE Updates: किसी भी समस्या के आने पर उम्मीदवार आरआरबी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्ट इस प्रकार है91 – 98400 01274 91 – 98400 01275 91 – 98400 01276।

Start Body Content With: RRB NTPC, Group D Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से रेलवे में अलग अलग पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसमें 35,000 से ज्यादा नॉन टेक्निकल के पदों को भरने के लिए भी आवेदन मांगे गए थे। इन पदों के लिए करीब 1.17 करोड़ कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। इन नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों को अब इंतजार है तो अपने एडमिट कार्ड का। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही rrbcdg.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा क्षेत्रीय वेबसाइट्स से भी डाउनलोड कर पाएंगे।
Sarkari Naukri Job 2019 LIVE Updates: Check Here
किसी भी समस्या के आने पर उम्मीदवार आरआरबी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्ट इस प्रकार है 91 – 98400 01274 91 – 98400 01275 91 – 98400 01276। उम्मीदवार इस बात का ध्यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्लूटुथ डिवाइस, इयर प्लग, इलेक्ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्मीदवार इन्हें साथ रखने से बचें।
Live Blog
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: