Shivsena नेता प्रियंका चतुर्वेदी के इस ट्वीट पर जैसे ही ट्विटर यूजर्स की नजर पड़ी वो लोग टूट पड़़े। जवाब में एक से एक शायरियां बनाकर प्रियंका को ट्रोल किया जाने लगा।

महाराष्ट्र में किसी भी दल द्वारा सरकार ना बना पाने की स्थिति में वहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। हालांकि शिवसेना ने राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति शासन लागू करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। दूसरी तरफ कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच अभी भी सरकार बनाने को लेकर बातचीत का सिलसिला जारी दिखाई दे रहा है। इस राजनीतिक उठापठक के बीच शायरियां भी खूब की जा रही हैं। जहां संजय राऊत शायरियों से अपने दल की रणनीति बयां करते आ रहे है वहीं अब शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी शायराना अंदाज में अपनी बातें लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि प्रियंका की शायरी उनपर भारी पड़ती दिख रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि लोग उनकी शायरी पर उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं और जवाबी शायरी से उनका मजाक उड़ाने से भी नहीं चूक रहे।
दरअसल प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए शायराना अंदाज में लिखा- हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी ना समझना। जब बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी !
हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी ना समझना। जब बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी !
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) November 13, 2019
प्रियंका चतुर्वेदी के इस ट्वीट पर जैसे ही ट्विटर यूजर्स की नजर पड़ी वो लोग टूट पड़़े। जवाब में एक से एक शायरियां बनाकर प्रियंका को ट्रोल किया जाने लगा। लोग उनके कांग्रेस पार्टी को छोड़ शिवसेना में आने और अब शिवसेना के कांग्रेस के साथ ही जाने की गुंजाइशों को देखते हुए भी प्रियंका चतुर्वेदी पर निशाना साध रहे हैं।
दहन होगी शिवसेना के सपनों की लंका
कोई शंका मत रखना तुम बहन प्रियंका— Sharma Ji Ka Ladka (@chalo_ghoomne) November 13, 2019
छुआ-छूत सी भयंकर है मर्ज़ यह शायरी,
कोई जल्दी से छुपाओ राऊत की डायरी। https://t.co/NAfdplrOHn— मनुभाई सिंगापुरी (@manu_bajaj) November 13, 2019
हमारी ख़ामोशी को कमजोरी ना समझना।
नेक्स्ट चीफ मिनिस्टर विल बी फ्रॉम शिव सेना।~ संजय राउत सुल्तानपुरी https://t.co/NScMhimsqq
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) November 13, 2019
बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी,
लोग बेवजह उदासी का सबब पूछेंगे,सरकार क्यों न बनी, सवाल पूछेंगे,
खामोशी क्यों, किसका मलाल पूछेंगे..— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) November 13, 2019
शिव सेना का सीएम बनाने के लिए करना है कुछ काम,
आओ करें शेरो शायरी लेके आदित्य ठाकरे का नाम।https://t.co/PnOa6vA9cU— Dalippancholi (@iDalippancholi) November 13, 2019
शिव सेना से निकलेगी, कांग्रेस-एनसीपी तक जाएगी
समर्थन ना मिलने पर वापस आ जायेगी।— Troll Indian Politics (@TIP_Pradhanjii) November 13, 2019
प्रियंका चतुर्वेदी
1.जब शिवसेना join की तो सेना के खिलाफ लिखे ट्वीट डिलीट करने पड़े
2.जब शिवसेना-BJP ने साथ चुनाव लड़ा तो BJP के खिलाफ लिखे डिलीट करने पड़े
3.सेना, कांग्रेस और NCP के साथ गई तो उनके खिलाफ लिखे भी डिलीट करने पड़े
अब सिर्फ Good Morning वाले ट्वीट ही बाकी बचेंगे
— Naresh Upreti (@NareshUpreti) November 13, 2019
शेफाली वैद्य ने भी प्रियंका की शायरी का जवाब शायरी में ही दिया। शेफाली ने लिखा-
लोग बेवजह उदासी का सबब पूछेंगे
ये भी पूछेंगे के तुम इतनी परेशां क्यूँ हो
लोग ज़ालिम हैं हर एक बात का ताना देंगे
बातों बातों में पुराने पप्पू का ज़िक्र भी ले आयेंगे
चाहे कुछ भी हो सवालात ना करना उनसे
नए पप्पू के बारे में भी कोई बात न करना उनसे
बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी
लोग बेवजह उदासी का सबब पूछेंगे
ये भी पूछेंगे के तुम इतनी परेशां क्यूँ हो
लोग ज़ालिम हैं हर एक बात का ताना देंगे
बातों बातों में पुराने पप्पू का ज़िक्र भी ले आयेंगे
चाहे कुछ भी हो सवालात ना करना उनसे
नए पप्पू के बारे में भी कोई बात न करना उनसे
बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी https://t.co/k5ytVkhvVw— Shefali Vaidya ஷெஃபாலி வைத்யா शेफाली वैद्य (@ShefVaidya) November 13, 2019
बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी लंबे समय तक काग्रेस पार्टी से जुड़ी रही थीं। इसी साल लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने पार्टी से कुछ मसलों पर नाराजगी जाहिर करते हुए खुद को अलग कर लिया था। कांग्रेस छोड़ने के बाद वह शिवसेना में चली गईं। अब जब शिवसेना एनडीए से अलग होकर कांग्रेस के साथ जाती दिख रही है तो ऐसे में लोग प्रियंका चतुर्वेदी के हालात के मजे लेने से पीछे नहीं हट रहे।
[embedded content]
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
<!–
–>