बॉलीवुड डेस्क. आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ आधिकारिक लोगो रिलीज कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “क्या पता हम हैं कहानी या हैं कहानी में हम।” वीडियो के बैकग्राउंड में इन्हीं शब्दों को संगीत में बांधा गया गया है। लोगो के साथ-साथ यह घोषणा भी की गई कि फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।
फिल्म की शूटिंग शुरू हुई
बीते गुरुवार अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। आमिर खान की मां जीनत हुसैन ने पहले शॉट को क्लैप दिया था। फिलहाल टीम इंडोर शूट कर रही है। शूटिंग से जुड़ी जानकारियों को गुप्त रखा जा रहा है। गौरतलब है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है। आमिर इसमें टॉम हैंक्स वाला किरदार निभाएंगे।
‘फॉरेस्ट गम्प’ पर एक नजर
इस फिल्म के मुख्य पात्र फॉरेस्ट का दिमाग कम काम करता है। फिर भी वह सफलता प्राप्त करता है और एक ऐतिहासिक पुरुष बन जाता है। पर उसका सच्चा प्यार उसे छोड़ जाता है। फिल्म ने ऑस्कर के एक दर्जन नॉमिनेशन पाए थे और छह ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते थे। टॉम हैंक्स को इसके लिए लगातार दूसरा बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। फिल्म लेखक विन्सटन ग्रूम के 1986 में आए नॉवेल पर बेस्ड थी।
‘फॉरेस्ट गम्प’ का फेमस डायलॉग
इस फिल्म का नायक फॉरेस्ट गम्प कहता है – ‘मेरी मां हमेशा कहती हैं कि जिदंगी चॉकलेट के डिब्बे की तरह है।’ यह संवाद आज भी सर्वकालिक यादगार डायलॉग में शुमार है। यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी और अब फिल्म के एक्टर टॉम हैंक्स 63 साल के हो चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today